• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahid kapoor and mira rajput shares first picture of son zain kapoor
Written By

शाहिद-मीरा ने पहली बार शेयर की बेटे ज़ैन की फोटो, लग रहे तैमूर के भाई!

शाहिद-मीरा ने पहली बार शेयर की बेटे ज़ैन की फोटो, लग रहे तैमूर के भाई! - shahid kapoor and mira rajput shares first picture of son zain kapoor
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत 5 सितंबर को दूसरी बार माता-पिता बने। लंबे वक्त से फैंस शाहिद के बेटे ज़ैन की तस्वीर देखने को बेकरार थे। अपने बेटे के जन्म के 2 महीने बाद आखिरकार पहली बार उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
 
ये तस्वीर इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गई। तस्वीर में ज़ैन बहुत ही क्यूट लग रहे हैं और उनकी शक्ल मां मीरा राजपूत से काफी मिलती है। मीरा ने ज़ैन की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, हैल्लो वर्ल्ड।
 
ज़ैन की इस तस्वीर पर फैंस के ढ़ेरों कमेंट्स और लाइक आ रहे हैं। फैंस ज़ैन की तुलना तैमूर से कर रहे हैं। ज़ैन का जन्म 5 सितंबर 2018 को हुआ। ज़ैन शाहिद के छोटे बेटे हैं। इससे पहले उनकी बेटी मीशा हैं। 
 
कुछ ही दिन पहले दिवाली पर शाहिद-मीरा ने एक फोटो शेयर की जिसमें दोनों एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे थे। इस पर दोनों को तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं मिली थी।
ये भी पढ़ें
7 भाग में होगी आमिर खान की 'महाभारत', आमिर खान निभाएंगे यह किरदार