• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Mahabharat, Webseries, Shri Krishna
Written By

7 भाग में होगी आमिर खान की 'महाभारत', आमिर खान निभाएंगे यह किरदार

आमिर खान
इस समय आमिर खान, दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के कारण चर्चा में है। फिल्म को खास पसंद नहीं किया जा रहा है, लेकिन पहले दिन फिल्म ने आय का नया कीर्तिमान बनाया है। अब आमिर अपने अगले प्रोजेक्ट में व्यस्त होने जा रहे हैं। 
 
लंबे समय से चर्चा है कि आमिर खान 'महाभारत' पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। बीच में खबर आई कि उन्होंने फिल्म बनाने का इरादा त्याग दिया है। ये बात कुछ हद तक सही है। 
 
आमिर खान 'महाभारत' पर फिल्म नहीं बल्कि वेबसीरिज बनाने जा रहे हैं, जो 7 भागों में होगी। आमिर यूएस जाने वाले हैं। वे वहां पर अपनी कोर टीम के साथ सात सप्ताह तक रहेंगे। इस दौरान सीरिज को लिखा जाएगा और सारी बातें होंगी। 
 
यूएस से लौटते ही आमिर खान काम शुरू करेंगे। इस भव्य पैमाने पर बनाया जाएगा। आमिर की इस सीरिज के सातों भागों को अलग-अलग निर्देशक निर्देशित करेंगे। 
 
फिल्म में स्टार्स की जगह ज्यादातर नए चेहरे नजर आएंगे। आमिर खान इसमें श्रीकृष्ण का रोल अदा करेंगे। यह रोल निभाने की उनकी इच्छा अरसे से है। उनका यह ड्रीम रोल भी कहा जा सकता है। 
 
आमिर की 'महाभारत' को देखने की उत्सुकता सभी को है। 
ये भी पढ़ें
तनीषा से बदला लेने के लिए रानी मुखर्जी के घर के सामने अरमान कोहली करते हैं गंदी हरकत