• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Salman Khan, Tubelight, Anand L. Rai
Written By

शाहरुख के साथ सलमान ने शूटिंग शुरू की... चेहरे से रौनक गायब

शाहरुख के साथ सलमान ने शूटिंग शुरू की... चेहरे से रौनक गायब - Shah Rukh Khan, Salman Khan, Tubelight, Anand L. Rai
शाहरुख खान ने सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' में जादूगर की छोटी-सी भूमिका निभाई। दोनों सुपरस्टार्स की मौजूदगी के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। अब सलमान खान की बारी है और वे शाहरुख खान की अनाम फिल्म जिसे आनंद एल. राय बना रहे हैं में एक गाना करेंगे जिसकी शूटिंग उन्होंने 4 जुलाई से आरंभ कर दी है। 
 
मंगलवार दोपहर को सलमान फिल्म के सेट पर पहुंचे। उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट पहन रखा था। दाढ़ी वाला लुक था। चेहरे पर वैसी रौनक नहीं थी जैसी कि आमतौर पर होती है। शायद 'ट्यूबलाइट' की असफलता से वे पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। 
 
शाहरुख खान सुबह से शूटिंग कर रहे थे। जैसे ही उन्हें पता चला कि सलमान सेट पर आ गए हैं वे सलमान से मिलने पहुंचे। दोनों काफी देर तक बात करते रहे। 
 
लगभग चार बजे आनंद एल. राय दोनों के पास पहुंचे और शॉट समझाया। 9 बजे तक शूटिंग चलती रही। पैक अप होने बाद भी स्टुडियो में सलमान और शाहरुख बैठ कर बात करते रहे। संभव है कि उनकी चर्चा का विषय ट्यूबलाइट थी। 
 
सलमान और शाहरुख तीन दिन तक साथ में शूटिंग करेंगे। उन पर फिल्माए जा रहे गाने की कोरियोग्राफी रेमो डिसूजा कर रहे हैं। एक शानदार सेट बनाया गया है जहां पर शूटिंग हो रही है। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं।