Shah Rukh Khan, Salman Khan, Aditya Chopra, Tiger Zinda Hai
Written By
शाहरुख देखते रह गए और सलमान को लेकर घोषित हो गई फिल्म
शाहरुख खान अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। दिलवाले और फैन के कमजोर प्रदर्शन के कारण उनका सिंहासन डोलने लगा है। अब तो उन्हें अपनी फिल्म के लिए सही रिलीज डेट तक नहीं मिल रही है। उनके सामने कोई भी अपनी फिल्म रिलीज करने से नहीं घबराता है। प्रमुख त्योहारों पर शाहरुख सोलो रिलीज चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है।
ऐसे समय शाहरुख को अपने खास दोस्त और सुपरहिट फिल्म बनाने वाले निर्देशक आदित्य चोपड़ा की याद आई। बॉलीवुड के खबरचियों का कहना है कि शाहरुख लगातार आदित्य से बात कर रहे हैं। शाहरुख चाहते हैं कि आदित्य कोई ऐसी फिल्म उनको लेकर बनाएं कि वे अपनी स्थिति मजबूत कर लें। आदित्य उनके लिए ऐसी स्क्रिप्ट ढूंढ भी रहे हैं।
इसी बीच आदित्य ने सलमान को लेकर 'टाइगर जिंदा है' नामक फिल्म घोषित कर दी और शाहरुख दंग रह गए। शाहरुख इस उम्मीद में थे कि आदित्य उनको लेकर कोई फिल्म घोषित करेंगे, लेकिन आदित्य ने तो सलमान को लेकर फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया है और शाहरुख हाथ मलते रह गए।