• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Rohit Shetty, Theri
Written By

शाहरुख-रोहित तीसरी बार साथ... इस फिल्म का करेंगे रीमेक!

शाहरुख खान
कहा जा रहा था कि 'दिलवाले' की असफलता के बाद शाहरुख खान और रोहित शेट्टी के बीच संबंधों में खटास आ गई थी। बीती बातों को उन्होंने भूला दिया है और अब तीसरी फिल्म की वे तैयारी कर रहे हैं। चेन्नई एक्सप्रेस और दिलवाले के बाद वे तीसरी फिल्म साथ कर रहे हैं। 
किस फिल्म का यह है रीमेक... अगले पेज पर
 

बॉलीवुड के खबरचियों का कहना है कि शाहरुख-रोहित तमिल फिल्म 'थेरी' का हिंदी में रीमेक बनाएंगे। थेरी इस वर्ष अप्रैल में रिलीज होकर सुपरहिट रही है। इसमें तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय ने लीड रोल निभाया था। यही रोल अब शाहरुख अदा करेंगे। 
क्या है कहानी... अगले पेज पर

यह एक ऐसे डैड की कहानी है जो अपनी तीन बेटियों की सुरक्षा के लिए तीन तरह के कैरेक्टर निभाता है। रोहित का मानना है कि यह कहानी शाहरुख की शख्सियत पर सूट करेगी। फिल्म 2018 में रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
हिंदी में फिल्म बनाएंगी प्रियंका चोपड़ा... विषय हुआ तय