सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Mithali Raj, Karan Johar, TED Talks
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 अगस्त 2017 (15:22 IST)

शाहरुख खान ने मिताली राज से क्यों मांगी माफी?

शाहरुख खान ने मिताली राज से क्यों मांगी माफी? - Shah Rukh Khan, Mithali Raj, Karan Johar, TED Talks
शाहरुख खान जल्दी टेड टॉक्स नामक शो लेकर आ रहे हैं। शाहरुख इस शो में होस्ट रहेंगे। वे एक एपिसोड में करण जौहर के साथ नजर आएंगे। साथ में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज भी इस शो का हिस्सा होंगी। 
 
इन तीनों ने एक एपिसोड को साथ में शूट करने का प्लान बनाया था। सेट पर मिताली तो पहुंच गईं, लेकिन करण और जौहर को देर हो गई। मिताली ने लगभग चार घंटे तक इंतजार किया। 
 
शाहरुख को यह बात पता चली तो उन्होंने जेंटलमैन की तरह मिताली से माफी मांगी। मिताली इस तरह के शो की आदी नहीं हैं। शाहरुख यह बात जानते थे। उन्होंने मिताली को शूटिंग और अन्य चीजों के बारे में जानकारी दी। मिताली को कम्फर्टेबल महसूस कराया और इस बात का ध्यान रखा कि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।  
 
शाहरुख के इस शो में कई सेलिब्रिटीज़ नजर आएंगे और वे अपनी जिंदगी के अनुभवों को साझा करेंगे। पहले एपिसोड में करण और मिताली दिखाई देंगे जो रिश्तों में हो रहे बदलाव के बारे में बात करेंगे। 
ये भी पढ़ें
बाबूमोशाय बंदूकबाज की कहानी