मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Dhoom 4, Aditya Chopra
Written By

शाहरुख खान को लेकर बनेंगी 'धूम 4' !

शाहरुख खान को लेकर बनेंगी 'धूम 4' ! - Shah Rukh Khan, Dhoom 4, Aditya Chopra
धूम एक लोकप्रिय फ्रेंचाइज है। इस सीरिज में अब तक तीन फिल्में बन चुकी हैं और तीनों बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। आमिर खान, रितिक रोशन, जॉन अब्राहम, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ, बिपाशा बसु जैसे सितारे अब इस सीरिज की फिल्मों से जुड़े हैं। अब 'धूम 4' की तैयारियां चल रही हैं। खबर है कि इस बार शाहरुख खान को लेकर 'धूम 4' बनाई जाएगी। 

 
शाहरुख की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नरम रही हैं। वे एक ऐसी फिल्म करना चाहते हैं जिसमें यूनिवर्सल अपील हो और हर उम्र तथा वर्ग के दर्शकों को यह पसंद आए। सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों उन्होंने इस मुद्दे पर अपने दोस्त और निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा से बातचीत भी की। आदित्य ने उन्हें धूम 4 में काम करने का सुझाव दिया जिस पर शाहरुख ने अपनी रजामंदी दी। शाहरुख को उम्मीद है कि 'धूम 4' उनके करियर में धूम ला सकती है। 
कौन करेगा धूम 4 का निर्देशन... अगले पेज पर

धूम के निर्देशन की बागडोर इस बार आदित्य चोपड़ा संभाल सकते हैं। आदित्य अब तक दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मोहब्बतें, रब ने बना दी जोड़ी और बेफिक्रे जैसी फिल्म बना चुके हैं। उनकी पिछली फिल्म 'बेफिक्रे' असफल रही थी। जिन्होंने 'बेफिक्रे' देखी उन्हें समझ ही नहीं आया कि आदित्य ने ऐसी फिल्म क्यों बनाई। न उसमें कोई नई बात थी और न मनोरंजन था। बस एक प्रयोग था जो क्यों किया गया यह समझ से परे रहा। अब आदित्य भी एक बड़ी और भव्य फिल्म बनाना चाहते हैं और 'धूम' सीरिज में खुद उतरना चाहते हैं। शाहरुख और आदित्य फिर एक बार साथ नजर आएंगे। हालांकि यश राज फिल्म्स वालों ने इस बारे में चुप्पी साध रखी है। 
ये भी पढ़ें
कैटरीना से मिलने पहुंचे सलमान... रणबीर भी थे मौजूद!