गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. satyajit rays film pather panchali in all time great film list
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 3 दिसंबर 2022 (13:37 IST)

ऑल टाइम ग्रेट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई सत्यजीत रे की 'पाथेर पांचाली'

ऑल टाइम ग्रेट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई सत्यजीत रे की 'पाथेर पांचाली' | satyajit rays film pather panchali in all time great film list
ब्रिटिश मैगजीन साइट एंड साउंड ने अब तक की ऑल टाइम ग्रेट फिल्मों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में एक भारतीय फिल्म को भी जगह मिली है। इस लिस्ट में 'पाथेर पांचाली' को शामिल किया गया है। 

 
1955 में आई 'पाथेर पांचाली' को इस लिस्ट में 35वां स्थान मिला है। पाथेर पांचाली का निर्देशन दिवंगत फिल्मकार सत्यजीत रे ने किया था। 
 
इस लिस्ट में बेल्जियम की फिल्ममेकर चेंटल एकरमैन के नाटक '23 क्वाई डू कॉमर्स', '1080 ब्रुक्सेल्स' और 'जीन डेलमैन' शीर्ष पर हैं।
 
गौरतलब है कि साइट एंड साउंड मैगजीन ब्रांड हर 10 साल में महान फिल्मों की लिस्ट रिलीज करती है। पहली बार इस लिस्ट में किसी भारतीय फिल्म का नाम शामिल हुआ है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'पाताल लोक' के बाद जयदीप अहलावत की लोकप्रियता में हुआ इजाफा, एक्टर बोले- अब लोग पहले मेरे दृष्टिकोण के बारे में...