कंगना रनौट की 'इमरजेंसी' से सामने आया सतीश कौशिक का फर्स्ट लुक, निभाएंगे यह किरदार
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आनेवाली हैं। कंगना धीरे-धीरे फिल्म की स्टारकास्ट के फर्स्ट लुक शेयर कर रही हैं।
फिल्म से अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। फिल्म में अनुपम खेर जयप्रकाश नायरायण, श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी, महिमा चौधरी पुपुल जयकर और मिलिंद सोमन सैम मानेकशॉ की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
वहीं अब इस फिल्म में एक और एक्टर की एंट्री हो गई है। फिल्म से सतीश कौशिक का फर्स्ट लुक सामने आया है। फिल्म 'इमरजेंसी' में सतीश कौशिक पूर्व उप-प्रधानमंत्री जगजीवन राम की भूमिका में नजर आने वाले हैं। कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म से सतीश कौशिक का फर्स्ट लुक शेयर किया है।
पोस्टर में सतीश कौशिक कैरेक्टर में ढले नजर आ रहे हैं। पोस्टर में सतीश को पहचानना मुश्किल हो रहा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'आखिरी लेकिन कम नहीं। इमरजेंसी में पावरहाउस टैलेंट सतीश कौशिक जगजीवन राम के तौर पर हैं। जगजीवन राम को बाबूजी के रूप में भी जाना जाता है। वो भारतीय इतिहास के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक थे।'
फिल्म 'इमरजेंसी' की बात करें तो इसमें इंदिरा गांधी के शासन के दौरान 'आपातकाल' को लेकर लिए गए फैसले को दिखाया जाएगा। इस फिल्म को कंगना प्रोड्यूस और निर्देशित भी कर रही हैं। यह फिल्म 25 जून 2023 को रिलीज होगी।