साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का निधन
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की मां और अभिनेत्री इंदिरा देवी का निधन हो गया है। इंदिरा देवी ने 28 सितंबर को सुबह 4 बजे हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ दिनों से उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थीं।
साल 2022 महेश बाबू के लिए काफी दुखद रहा है। साल की शुरुआत में उन्होंने अपने भाई रमेश बाबू को खो दिया था। अब उनकी मां भी इस दुनिया को अलविदा कह गई है। बताया जा रहा है है कि उनकी मां इंदिरा देवी के पार्थिव शरीर को सम्मान देने के लिए 28 सितंबर 2022 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक 'पद्मालय स्टूडियो' में रखा जाएगा।
महेश बाबू के परिवार की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि अनुभवी अभिनेता कृष्णा की पत्नी और महेश बाबू की मां श्रीमती घट्टामनेनी इंदिरा देवी का कुछ समय पहले निधन हो गया। वह पिछले काफी समय से बीमारी से पीड़ित थीं। उनके पार्थिव शरीर को आज सुबह 9 बजे प्रशंसकों के दर्शन के लिए 'पद्मालय स्टूडियो' में रखा जाएगा और बाद में 'महाप्रस्थानम' में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।'