बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. satish kaushik teacts to neena guptas Revelation about his marriage proposal during her pregnancy
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 जून 2021 (15:33 IST)

इस वजह से सतीश कौशिक ने नीना गुप्ता को किया था शादी के लिए प्रपोज

इस वजह से सतीश कौशिक ने नीना गुप्ता को किया था शादी के लिए प्रपोज - satish kaushik teacts to neena guptas Revelation about his marriage proposal during her pregnancy
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। इस किताब में ‍नीना गुप्ता ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं। नीना ने इसमें सतीश कौशिक को लेकर भी खुलासा किया है। नीना के मुताबिक जब वह प्रेग्नेंट थीं तब उनके दोस्त और एक्टर सतीश कौशिक ने उनसे शादी करने का ऑफर दिया था।

 
सतीश कौशिक ने नीना गुप्ता से कहा था, चिंता मत करों, अगर बच्चा डार्क स्किन का पैदा होता है तो बोल देना कि ये मेरा है और हम शादी कर लेगे। किसी को इसपर शक भी नहीं होगा। हालांकि नीना ने सतीश के इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिय था।
 
अब इस पर सतीश कौशिक ने अपना रिएक्शन दिया है। सतीश कौशिक ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि क्यों उन्होंने नीना को उस वक्त शादी के लिए ऑफर दिया था। उन्होंने कहा, हम लोग 1975 से दोस्त हैं, और तब से अब तक हमारी दोस्ती मज़बूत है। हम एक दूसरे को नैंसी और कौशिकन बुलाते हैं। मैं उनके परिवार को भी जानता हूं। 
 
सतीश ने कहा, हम दोनों करोल बाग में आसपास ही रहते थे, दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी साथ थे और थिएटर में भी एक्टिव थे। नीना जब मेरे कॉलेज आई थी तो हंगामा मच जाता था, वो जिस तरह खुद को रखती थी और बातें करती थी उससे हर कोई इंप्रेस हो जाता था। मेरे कुछ साल बाद उन्होंने भी एनएसडी ज्वॉइन कर लिया। 
 
अपनी-अपनी जर्नी में हम बिजी हो गए, लेकिन जब भी हम मिलते थे पुरानी यादें ताज़ा हो जाती थीं। जिस तरह नैंसी ने अपनी ज़िंदगी की मुश्किलों का सामना किया है मैं इसके लिए हमेशा उनकी सराहना करता हूं, उन्होंने बहुत बहादुरी से अपने जीवन की चुनौतियों का सामना किया है, खासकर तब जब वो मसाबा के वक्त प्रेग्नेंट थीं। 
 
उन्होंने कहा, मैं उनकी इस बात के लिए सराहना करता हूं कि एक लड़की ने शादी के बगैर बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया। उस वक्त एक सच्चे दोस्त की तरह मैं बस उनके साथ खड़ा रहा और उन्हें भरोसा दिया। मैं उन्हें लेकर बहुत चिंतित था और उन्हें अकेला महसूस नहीं होने देना चाहता था। इसलिए तो दोस्त होते हैं ना? जैसा कि किताब में लिखा है कि मैंने उसे शादी के लिए प्रपोज़ किया, तब बहुत मिक्स फीलिंग थी। वो मज़ाक भी था, फिर्क भी थी, सम्मान भी था और उनका समर्थन भी। मैंने अपनी बेस्ट फ्रेंड को उस वक्त सपोर्ट किया जब उसे जरूरत थी। 
 
सतीश ने कहा, मैंने उससे कहा, मैं हूं ना तू चिंता क्यों करती है? ये सुनकर वो मुड़ी और मुझे देखकर उसकी आंखों में आंसू आ गए। उस दिन से हमारी दोस्ती और मजबूत हो गई। मुझे उस पर गर्व है कि वो एक अभिनेत्री के तौर पर बहुत अच्छा काम कर रही है और उसने बहुत अच्छे आदमी से शादी की है।
 
बता दें कि नीना गुप्ता वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों की एक बेटी मसाबा गुप्ता है। नीना बिन शादी के ही मां बनी थीं। नीना ने अकेले ही अपनी बेटी को पाला है। नीना अब विवेक मेहरा संग मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
शेखर सुमन की मां का निधन, इमोशनल पोस्ट लिख एक्टर बोले- अनाथ और तबाह लग रहा है