• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sara ali khan revealed a story of school time i could suspended
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 मार्च 2020 (12:57 IST)

सारा अली खान ने स्कूल में की थी ऐसी हरकत, होने वाली थीं सस्पेंड

Sara Ali Khan
सारा अली खान हाल ही में फिल्म 'लव आज कल' में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आईं। सारा प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के कारण भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में बेहद खास खुलासा किया है। सारा ने अपने स्कूल का ऐसा किस्सा बताया जिसकी वजह से वह स्कूल से सस्पेंड होने वाली थीं।

 
सारा ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया, मुझे अपने स्कूल का एक किस्सा याद है जब मैंने क्लास के फैन विंग्‍स पर गोंद रख दिया और जैसे ही पंखा चलाया, गोंद पूरी क्लास में फैल गया। 
सारा की इस हरकत से उनके प्रिंसिपल इतने नाराज हुए कि लगभग उनको सस्पेंड ही करने वाले थे। वो बार बार बस एक सवाल पूछ रहे थे कि तुमने ऐसा क्यों किया और मेरे पास इसका कोई जवाब ही नहीं था।
 
एक्‍ट्रेस ने बताया, 'मेरे माता-पिता कलाकार हैं लेकिन मुझे स्कूल लाइफ में कभी महसूस नहीं हुआ कि मैं किसी कलाकार की बेटी हूं और स्टार परिवार के घर में पली-बढ़ी। मेरे पिता हमेशा पढ़ाई करने के लिए बोलते थे जबकि मेरी मां विनम्र रहने के लिए कहती थीं। मैं खुद को भी एक स्टार के तौर पर नहीं देखती हूं।
 
बता दें कि सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया। इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा सारा अली खान रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिम्बा में दिखाई दी थीं। सारा जल्द ही वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर 1' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह अक्षय कुमार और धनुष के साथ 'अतरंगी रे' में रोमांस करती दिखेंगी।
 
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ की बागी 3 ने तोड़ा अजय देवगन की तान्हाजी का रिकॉर्ड