मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Daniel Craig may star in next Bond film
Written By
Last Updated : शनिवार, 7 मार्च 2020 (09:38 IST)

कभी कहा था 'नस काट लूंगा दोबारा बॉन्ड फिल्म नहीं करूंगा', अब छठी बार एजेंट 007 बनने को तैयार डेनियल क्रैग!

Daniel Craig
कोरोना वायरल की वजह से बॉन्ड सीरीज की अगली फिल्म ‘नो टाइम टू डाय’ की रिलीज नवंबर तक टल गई है। इस बीच बॉन्ड फिल्मों के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि डेनियल क्रैग, जेम्स बॉन्ड की भूमिका में फिर से नजर आ सकते हैं। हालांकि, एक बार उन्होंने कहा था कि वह अपनी नस काट लेंगे, लेकिन बॉन्ड की फिल्मों में दोबारा नहीं करेंगे।
 


‘नो टाइम टू डाय’ के बारे में बताया जा रहा था कि यह सीक्रेट एजेंट 007 के रूप में 52 वर्षीय एक्टर की आखिरी फिल्म होगी, लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि डेनियल क्रैग, बॉन्ड की छठी फिल्म में भी नजर आ सकते हैं।
 


सूत्र के हवाले से लिखा गया है कि डेनियल चार साल पहले भी ऐसी स्थिति में थे। स्पेक्टर के बाद भी उन्होंने सार्वजनिक रूप से कह दिया था कि वे अब बॉन्ड फिल्में नहीं करेंगे, लेकिन समय बीतने के साथ उनका मन बदल गया।
 

इस फ्रैंचाइजी में कुछ ऐसी बात है कि डेनियल अब एजेंट 007 के रोल को किसी और एक्टर के पास जाने नहीं देना चाहते। अब देखना दिलचस्प होगा कि बॉन्ड सीरीज की लेटेस्ट फिल्म ‘नो टाइम टू डाय’ को दर्शकों से किस तरह की प्रतिक्रियाएं मिलती हैं और क्या यह फिल्म इस सीरीज की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन पाएगी। अगर ऐसा होता है, तो डेनियल एक बार फिर से इस जेम्स बॉन्ड के किरदार में अपनी वापसी करेंगे।