गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sanjay Leela Bhansali will present a new love triangle with film Love and War
Last Modified: बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (17:36 IST)

लव एंड वॉर के साथ संजय लीला भंसाली पेश करेंगे नया लव ट्रायएंगल

Sanjay Leela Bhansali will present a new love triangle with film Love and War - Sanjay Leela Bhansali will present a new love triangle with film Love and War
Sanjay Leela Bhansali : बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर की घोषणा ने सभी को उत्साहित कर दिया है। भंसाली ने कई यादगार लव स्टोरीज दी हैं, साथ ही कुछ कमाल के लव ट्राएंगल भी दिए हैं, जो देखने में बेहद शानदार थे। ऐसे में, भंसाली 'लव एंड वॉर' के साथ एक और लव ट्राइएंगल 20 मार्च 2026 को रिलीज़ करने वाले हैं।
 
संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और अजय देवगन अनोखा लव ट्रायएंगल पेश किया गया है। इस लव स्टोरी में परिवार के दबाव के कारण एक जोड़ी अलग हो जाती है। लड़की की शादी किसी और से होती है, लेकिन उसे यह एहसास होता है कि वह किसी और से सच्चा प्यार करती है और उसे पाने के लिए दुनिया की यात्रा पर निकल पड़ती है। सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की केमिस्ट्री शानदार है, जबकि अजय देवगन की भूमिका भी इस कहानी में खास अहमियत रखती है।
 
देवदास में ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान का लव ट्रायएंगल नजर आया। इस फिल्म की कहानी देवदास की है, जो अपने अमीर परिवार द्वारा उसके पसंद की लड़की के साथ शादी करने से मना करने के बाद शराब की लत में पड़ जाता है। इसी बीच एक और महिला यानी माधुरी दीक्षित को उससे प्यार हो जाता है। यह इंडियन सिनेमा के सबसे ज्यादा पॉपुलर लव ट्राइएंगल्स में से एक था और आज भी सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले में से एक माना जाता है। 
 
बाजीराव मस्तानी में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा के बीच लव ट्रायएंगल था। इसमें बहादुर पेशवा बाजीराव की कहानी है, जो काशीबाई से शादीशुदा होने के बावजूद, मुश्किल में फंसी योद्धा राजकुमारी मस्तानी से प्यार कर बैठते हैं। बता दें कि रिलीज के वक्त इस ऐतिहासिक समय पर आधारित लव ट्राइएंगल ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल करने में सफल रही।
 
अब 'लव एंड वॉर' में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल का लव ट्रायएंगल है। देखना खास होगा कि फिल्म मेकर इस नई कास्ट के साथ एक और लव ट्राइएंगल किस तरह का बनाते हैं।