शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay dutts photo with former pakistan president pervez musharraf goes viral
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 मार्च 2022 (17:58 IST)

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के साथ नजर आए संजय दत्त, सोशल मीडिया पर उठे सवाल

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के साथ नजर आए संजय दत्त, सोशल मीडिया पर उठे सवाल | sanjay dutts photo with former pakistan president pervez musharraf goes viral
उरी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते में काफी खटास आ चुकी है। भारतीय मनोरंजन जगत में भी साल 2016 के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर बैन लगा गया है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ संग एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

 
इस तस्वीर में संजय दत्त परवेज मुशर्रफ से मुलाकात करते दिख रहे हैं। तस्वीर में संजय दत्त पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति के सामने खड़े हैं और किसी से बात कर रहे हैं। वहीं परवेज मुशर्रफ व्हीलचेयर पर बैठे हैं और संजय दत्त को देख रहे हैं।
 


बता दें कि परवेज मुशर्रफ दुबई में रहते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर के साथ अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। कोई कह रहा है कि संजय दत्त और परवेज मुशर्रफ की मुलाकात दुबई में जिम में हुई है। कई लोग कह रहे हैं कि दोनों अचानक मिले हैं।
 


कई लोगों को परवेज मुशर्रफ और संजय दत्त का साथ आना अच्छा नहीं लगा है। एक यूजर ने लिखा, 'तानाशाह जनरल मुशर्रफ संजय दत्त के साथ हैंगआउट कर रहे है ये क्या चल रहा?' एक अन्य लिखा, 'क्या बकवास है बॉलीवुड एक्टर करगिल के मास्टरमाइंड के साथ क्या कर रहा है। संजय को ड्रग्स, दारू, गन्स और दाऊद इब्राहिम पसंद।'
 
गौरतलब है कि परवेज मुशर्रफ 1999 में भारत के साथ कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना के प्रमुख थे। संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह घुड़चडी, केजीएफ चैप्टर 2, शमशेरा, पृथ्वीराज जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। 
 
ये भी पढ़ें
'फॉरेस्ट गंप' के बाद एक और हॉलीवुड फिल्म का हिन्दी रीमेक बनाएंगे आमिर खान