रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sanjay dutt planning to wrap up the dubbing work of sadak 2 before taking a break
Written By
Last Modified: रविवार, 16 अगस्त 2020 (11:56 IST)

मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए विदेश जाने से पहले संजय दत्त पूरा करेंगे यह काम!

मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए विदेश जाने से पहले संजय दत्त पूरा करेंगे यह काम! - sanjay dutt planning to wrap up the dubbing work of sadak 2 before taking a break
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को लंग कैंसर होने की खबर आने के बाद से फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। संजय कैंसर के इलाज के लिए काम से ब्रेक लेकर विदेश जाने वाले हैं। ऐसे में उनके कई प्रोजेक्ट्स रुक गए हैं।

 
अब खबर आ रही है कि संजय दत्त मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए छुट्टी लेने से पहले अपनी आने वाली फिल्म 'सड़क 2' की डबिंग पूरी करेंगे। दरअसल, फिल्म रिलीज को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं और संजय दत्त की ओर से डबिंग का काम किया जाना है। 
 
खबरों के अनुसार फिल्म के निर्माण से जुड़े सूत्रों ने कहा, वह (संजय दत्त) अवकाश पर जाने से पहले डबिंग का काम पूरा करेंगे। बहुत थोड़ा सा काम बचा हुआ है जिसे वह पूरा कर रहे हैं।
 
बता दें कि पिछले हफ्ते पर सांस लेने में तकलीफ होने पर दत्त को लीलावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 2 दिन बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। घर आने के एक दिन बाद अभिनेता ने सोशल मीडिया अपने फैंस से कहा था कि उनके स्वास्थ्य को लेकर कयास न लगाए जाएं।
 
संजय दत्त को फेफड़े का कैंसर की बात सामने आ रही है, हालांकि उन्होंने इस बाबत अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है। उनकी पत्नी पत्नी मान्यता दत्त ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि संजय दत्त एक फाइटर हैं, जो हमेशा एक विजेता बनकर उभरे हैं चाहें परिस्थितियां कितनी भी विपरीत क्यों ना रही हों। 
 
मान्यता ने कहा कि इन हालात से उबरने के लिए हमें पूरी ताकत और दुआओं की जरूरत है। पिछले कई सालों में हमारे परिवार ने काफी कुछ झेला है और हमें विश्वास है कि यह फेज भी गुजर जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
धोनी के रिटायरमेंट की घोषणा के बाद वायरल हुआ सुशांत सिंह राजपूत का यह वीडियो