शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. jasleen matharu ends relationship with bhopal doctor abhineet says our kundlis did not match
Written By
Last Modified: रविवार, 16 अगस्त 2020 (11:13 IST)

जसलीन मथारू ने बॉयफ्रेंड से तोड़ा रिश्ता, बोलीं- नहीं मिल रही हमारी कुंडली

जसलीन मथारू ने बॉयफ्रेंड से तोड़ा रिश्ता, बोलीं- नहीं मिल रही हमारी कुंडली - jasleen matharu ends relationship with bhopal doctor abhineet says our kundlis did not match
मॉडल और सिंगर जसलीन मथारू अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। बिग बॉस 12 में अनुप जलोटा संग एंट्री कर जसलीन ने तहलका मचा दिया था। अब जसलीन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों जसलीन ने बॉयफ्रेंड कॉस्मेटिक सर्जन डॉ अभिनीत गुप्ता से शादी की घोषणा की थी।

 
अब जसलीन मथारू ने अपनी शादी तोड़ दी है। जसलीन ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वो अब अपने बॉयफ्रेंड कॉस्मेटिक सर्जन डॉ अभिनीत गुप्ता से शादी नहीं कर रही हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान जसलीन ने बताया, 'हां, हम दोनों शादी नहीं कर रहे हैं। हमारी कुंडली नहीं मिली। मेरे माता-पिता कुंडली पर विश्वास करते हैं। मैं अपने पेरेंट्स के खिलाफ जाकर कुछ नहीं करना चाहती। मैं नहीं चाहती कि मेरी शादी उनके आशीर्वाद के बिना हो। 
 
उन्होंने कहा, मैं अपने माता-पिता पर ज्यादा लोड नहीं डालना चाहती हूं। दूसरी बात, मुझे एहसास हुआ कि हमारे स्वभाव भी मेल नहीं खा रहे हैं।
 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जसलीन मथारू ने अभिनीत से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि वो 15 दिनों के लिए भोपाल गई थीं और वहां उनके परिवार से उन्होंने मुलाकात भी की थी। जसलीन ने ये भी बताया था कि उनकी और अभिनीत की मुलाकात भजन सम्राट अनूप जलोटा ने कराई थी। 
 
बता दें कि जसलीन और अनूप जलोटा शो बिग बॉस में आकर काफी सुर्खियों में आए थे। दोनों ने शो में बतौर बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड एंट्री की थी और दोनों के इस खुलासे के बाद सभी चौंक गए थे। हालांकि शो खत्म होने के बाद अनूप जलोटा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दोनों के बीच सिर्फ गुरू-शिष्या का रिश्ता है बस।
 
ये भी पढ़ें
धोनी के रिटायरमेंट पर उनके फिल्मी पिता अनुपम खेर बोले- जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है