• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay Dutt, Golmaal 4, Rohit Shetty, Ajay Devgn
Written By

गोलमाल 4 में संजय दत्त!

संजय दत्त
संजय दत्त को जेल से रिहा हुए लम्बा समय हो गया है, लेकिन उनकी अब तक एक भी फिल्म शुरू नहीं हो पाई है। संजय दत्त के जेल से बाहर आने का इंतजार कई निर्माता-निर्देशक लम्बे समय से कर रहे थे ताकि वे अपनी फिल्म आरंभ कर सके। ऐसा माहौल बन गया था कि संजय दत्त को लेकर चार-पांच फिल्में बनना शुरू हो जाएगी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है। खुद संजय दत्त इसको लेकर गुस्से में है। 
संजय दत्त के कुछ दोस्त फिल्म इंडस्ट्री से भी हैं उनमें अजय देवगन का नाम भी शामिल है। अजय देवगन की इच्छा है कि 'गोलमाल 4' से संजय दत्त को भी जोड़ा जाए। यह बात उन्होंने अपने प्रिय निर्देशक रोहित शेट्टी को बता दी है और संजय को फिल्म से जोड़ने की कोशिश में रोहित लग गए हैं। चूंकि 'गोलमाल 4' में अजय देवगन लीड रोल में हैं इसलिए संजय दत्त को मजबूत रोल दिया जाएगा। 
 
अजय और रोहित के साथ संजय दत्त 'ऑल द बेस्ट' कर चुके हैं जो 2009 में प्रदर्शित हुई थी। संजय दत्त इस फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा थे। संभव है कि संजय दत्त गोलमाल करने के लिए राजी हो जाएं। 
ये भी पढ़ें
बैंजो की कहानी