शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay dutt gifted maanyata dutt four flats worth rupees 100 crore wife returnt it
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (11:40 IST)

संजय दत्त ने मान्यता को गिफ्ट किए करोड़ों के फ्लैट, इस वजह से पत्नी ने किए वापस

संजय दत्त ने मान्यता को गिफ्ट किए करोड़ों के फ्लैट, इस वजह से पत्नी ने किए वापस - sanjay dutt gifted maanyata dutt four flats worth rupees 100 crore wife returnt it
बॉलीवुड कपल्स अक्सर एक दूसरे को महंगे तोहफे देते रहते हैं फिर बात चाहे कार की हो या लग्जरी अपार्टमेंट की, फिल्म इंडस्ट्री से ऐसी खबरें आती रहती हैं। हाल ही में एक्टर सजय दत्त ने भी अपनी पत्नी मान्यता दत्त को महंगा तोहफा दिया था।

 
संजय ने बीते साल अपनी पत्नी मान्यता को चार फ्लैट गिफ्ट किए थे। उन चारों फ्लैट की कीमत 100 करोड़ रुपए से भी अधिक थी। हैरानी की बात तो यह है कि मान्या ने संजय दत्त के इस तोहफे को वापस लौटा दिया है।
 
संजय दत्त ने पत्नी को जहां साल 2020 में 23 दिसंबर को फ्लैट गिफ्ट किए थे तो वहीं मान्यता ने उन्हें 29 दिसंबर को वापस लौटा दिया। संजय दत्त द्वारा गिफ्ट किए गए ये अपार्टमेंट मुंबई के पालि हिल में स्थित इंपीरियल हाइट्स बिल्डिंग में थे, जहां और भी कई बॉलीवुड सितारे रहते हैं।
 
खबरों के मुताबिक दो फ्लैट्स तीसरी और चौथी मंजिल पर स्थित थे तो वहीं बाकी दो फ्लैट बिल्डिंग की 11वीं और 12वीं मंजिल पर स्थित थे। इन चारों ही फ्लैट की मार्केट वैल्यू 100 करोड़ से भी ज्यादा की थी। बताया जा रहा है कि मान्यता दत्त ने टैक्स से जुड़े लेन-देन के कारण फ्लैट्स को वापस लौटा दिया है।
 
संजय दत्त के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आएंगे। मालूम हो कि पिछले साल संजय दत्त को फेफड़े का कैंसर होने का पता चला था जिसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए काम से ब्रेक लिया था। इसके बाद इलाज करवाकर संजय जल्द वापस लौट आए।
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : राखी सावंत का खुलासा, दोस्त ने पैसों के बदले कार में की यह डिमांड