बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sanjay dutt daughter trishala dutt pens heartbreaking post on boyfriends sudden death
Written By

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला के बॉयफ्रेंड की अचानक हुई मौत, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट

Sanjay Dutt
संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त पर दुखो का पहाड टूट पड़ा है। त्रिशाला के इटैलियन बॉयफ्रेंड का अचानक निधन हो गया है। अचानक हुई इस घटना से त्रिशाला टूट गई हैं और उन्होंने बेहद दुखी मन से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है।
त्र‍िशाला ने बॉयफ्रेंड संग एक तस्वीर शेयर कर लिखा, मेरा दिल टूट गया है। शुक्र‍िया मुझे प्यार देने के लिए। मेरी सुरक्षा करने के लिए, ख्याल रखने के लिए।
त्रिशाला ने लिखा, तुमने मुझे दुनिया का सबसे खुश रहने वाला इंसान बनाया। मैं दुनिया की सबसे खुशकिस्मत लड़की हूं, जो तुमसे मुलाकात हुई। तुम मेरे अंदर हमेशा जिंदा रहोगे। मैं तुमसे प्यार करती हूं और हमेशा तुम्हें मिस करूंगी जब तक कि हम दोबारा नहीं मिलते। हमेशा के लिए तुम्हारी, जो तुम्हारी बेला मिया।
त्र‍िशाला की पोस्ट के मुताबिक उनके बॉयफ्रेंड की मौत 2 जुलाई को हुई है। हालांकि त्रिशाला के बॉयफ्रेंड के बारे में कभी बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इस साल त्र‍िशाला ने जब अपने बॉयफ्रेंड संग सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की थीं तो दोनों के रिलेशन की खूब चर्चा हुई थी।
29 साल की त्रिशाला न्यूयॉर्क में फैशन डिजायनिंग के क्षेत्र में किस्मत आजमा रही हैं। त्रिशाला संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं। त्रिशाला दत्त को जब भी मौका मिलता है वे पिता संजय दत्त से जरूर मिलती हैं। दोनों पिता बेटी काफी अच्छी बॉन्डिंग साझा करते हैं।
ये भी पढ़ें
घर में किसकी चलती है पति की या पत्नी की : यह चुटकुला है खूब मजेदार