शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sana khan writes heart broken post about her past after two months of marriage
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (15:51 IST)

ट्रोलर्स से परेशान हुईं सना खान, भावुक पोस्ट शेयर कर बोलीं- मेरा दिल टूट चुका है

ट्रोलर्स से परेशान हुईं सना खान, भावुक पोस्ट शेयर कर बोलीं- मेरा दिल टूट चुका है - sana khan writes heart broken post about her past after two months of marriage
'बिग बॉस 6' के अलावा कई रियलिटी शोज और फिल्मों में नजर आईं सना खान ने एक्टिंग इंडस्ट्री को अलविदा कह कर सभी को चौंका‍ दिया था। इसके बाद उन्होंने गुजरात के एक मुफ्ती से शादी करके सभी को एक बार फिर चौंका दिया। शादी के बाद से ही सना खान किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं।

 
सना ने जब से मुफ्ती सैयद अनस के साथ शादी की है तभी से वो ट्रोलर्स के निशाने पर लगातार आ रही हैं। ट्रोलर्स सना के पास्ट रिलेशनशिप के लिए भी लगातार उनके ऊपर निशाना साध रहे हैं। इससे सना खान बहुत दुखी हैं और उनका दिल टूट चुका है।
 
अब सना ने एक भावुक पोस्ट के जरिए ट्रोल करने वालों को ये सबकुछ रोकने के लिए कहा है। इस पोस्ट में सना ने लिखा है कि उनका दिल बुरी तरह से टूट चुका है। इसके साथ उन्होंने बिना नाम लिए अपने एक्स बॉयफ्रेंड का जिक्र किया है। सना खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक पोस्ट शेयर की है।
 
सना ने लिखा, कुछ लोग लंबे समय से मुझे लेकर नेगेटिव वीडियो बना रहे हैं, और इन सब चीजों को देखकर मैंने बहुत सब्र से काम लिया। लेकिन हाल ही में किसी ने मेरे अतीत से जुड़ा एक वीडियो बनाया और उसमें कई सारी बकवास बातें कहीं। क्या आपको नहीं पता ये पाप है कि इंसान को उस बारे में फिर एहसास कराना जिसपर वो पहले ही तौबा मांग चुका है। मेरा दिल इस वक्त बहुत टूट चुका है।
 
वहीं सना ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं उस शख्स का नाम नहीं लेना चाहती क्योंकि मैं उसके साथ वो नहीं करना चाहती जो उसने मेरे साथ किया था, लेकिन ये बहुत खराब है। अगर किसी का समर्थन नहीं कर सकते तो शांत रहें। इस तरह के कमेंट कर के किसी को भी डिप्रेशन में मत भेजो। जिससे व्यक्ति अपने अतीत के बारे में फिर से दोषी महसूस करे।
 
कुछ लोग जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं, पर कुछ मेरे जैसे होते हैं जो सोचते हैं कि काश मैं उस वक्त में वापस जा पाती और चीजों को बदल पाती। कृपया थोड़े अच्छे इंसान बनें और मेरे साथ लोगों को बदलने दें।
 
बता दें कि शादी से पहले सना खान डांस कोरियोग्राफर मेल्विन लुईस को डेट कर रही थीं। सना ने मेल्विन पर धोखा देने का आरोप लगाया था। ब्रेकअप के बाद सना ने कई वीडियो और पोस्ट शेयर कर इस बारे में बताया था। जिसके कुछ दिन बाद ही सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री को भी अलविदा कह दिया और 20 नवंबर को सैयद अनस के साथ शादी कर ली। 
 
ये भी पढ़ें
बिकिनी पहन पूल में पोज देती नजर आईं सनी लियोनी, हॉट तस्वीरें वायरल