गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sana Khan, Wajah Tum Ho, Sex Scene
Written By

लोगों को मजा आता है, लेकिन सेक्स सीन करना मुश्किल: सना खान

लोगों को मजा आता है, लेकिन सेक्स सीन करना मुश्किल: सना खान - Sana Khan, Wajah Tum Ho, Sex Scene
बॉलीवुड में सना खान ने अपनी शुरुआत सलमान खान की फिल्म 'जय हो' से की थी जिसमें उनका नकारात्मक रोल था। बिग बॉस शो में सना खान ने हिस्सा लिया था और वही से सलमान से उनकी जान-पहचान हुई और उन्हें फिल्म मिली। 'जय हो' में सना का छोटा रोल था, लेकिन 'वजह तुम हो' में वे तीन हीरो के बीच अकेली हीरोइन हैं। 


 
'वजह तुम हो' के ट्रेलर में हॉट सीन की भरमार है जिनमें सना नजर आ रही हैं। सना का कहना है कि उन्हें फिल्म ऑफर हुई थी तभी हॉट दृश्यों के बारे में बता दिया गया था। वे शर्मीली लड़की हैं और उन्हें इस तरह के दृश्य करने में मुश्किल भी हुई। 
 
सना के अनुसार कोई भी कलाकार हो उसे इस तरह के दृश्य करने में मुश्किल होती है। लोगों को स्क्रीन में इस तरह के दृश्य देखने में भले ही मजा आता हो, लेकिन कलाकारों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। 
 
'वजह तुम हो' के निर्देशक विशाल पंड्या की सना तारीफ करती हैं। विशाल ने कुछ इस तरह से दृश्यों को शूट किया कि रिटेक की जरूरत नहीं पड़ी। सारे एंगल्स से एक साथ दृश्यों को शूट कर लिया गया। 
सना के यह दृश्य देख कर क्या रही उनकी मां की प्रतिक्रिया... अगले पेज पर

सना खान ने इस तरह के दृश्यों को करने के पूर्व अपनी मां को जानकारी नहीं दी। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद मां को पता चला। वे सना से बेहद नाराज हुईं कि उन्होंने इतना एक्सपोज़ क्यों किया। सना का कहना है कि मां धीरे-धीरे समझ जाएगी। सोशल मीडिया पर भी सना को कई भद्दी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा है, लेकिन वे इनसे विचलित नहीं हैं। 
फिल्म का HOT ट्रेलर... अगले पेज पर
ये भी पढ़ें
सलमान की बर्थडे पार्टी में क्यों नहीं आएंगे आमिर?