गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Salman Khan
Written By

सलमान की बर्थडे पार्टी में क्यों नहीं आएंगे आमिर?

सलमान की बर्थडे पार्टी में क्यों नहीं आएंगे आमिर? - Aamir Khan, Salman Khan
इस महीने की 27 तारीख को सलमान खान 51 वर्ष के हो जाएंगे। वे हर वर्ष की तरह धूमधाम से जन्मदिन मनाएंगे जिसमें उनके नजदीकी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे। कुछ पूर्व प्रेमिकाएं भी इस जश्न में शिरकत करेंगी, लेकिन आमिर खान शामिल नहीं होंगे। दरअसल आमिर की 28 दिसम्बर को शादी की सालगिरह है और वे चार दिन तक जश्न मनाएंगे। इसलिए आमिर ने सलमान की पार्टी में नहीं जाने का फैसला किया है। कुछ लोगों का कहना है कि आमिर और सलमान के संबंध लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और इसी का नतीजा है कि सलमान के जश्न में आमिर शामिल नहीं होंगे। गौरतलब है कि 'सुल्तान' के बाद आमिर और सलमान के संबंध बिगड़ गए हैं। आमिर की दंगल और सलमान की सुल्तान कुश्ती पर आधारित है और इससे आमिर नाराज हैं। 


 
क्या है आमिर का प्लान 
इस बार आमिर पंचगनी स्थित अपने घर में अपने खास दोस्त और परिवार के साथ चार दिन तक जश्न मनाएंगे। एक 'बिग पार्टी' उन्होंने प्लान की है। 28 दिसम्बर का दिन आमिर ने किरण को समर्पित किया है। वे और किरण ही इसे सेलिब्रेट करेंगे। 29 दिसम्बर से उनके दोस्त आना शुरू हो जाएंगे और पार्टी एक जनवरी तक चलेगी। नए साल का जश्न भी इसमें शामिल हो जाएगा। संभव है कि इसमें 'दंगल' की सफलता का जश्न भी शामिल हो जाए क्योंकि फिल्म उद्योग मान कर चल रहा है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी। पार्टी की प्लानिंग से लेकर सारी तैयारियां आमिर के मार्गदर्शन में हो रही हैं। किरण को उन्होंने इससे अलग रखा है। वे किरण को चौंकाना चाहते हैं इसलिए कई बातें उन्होंने किरण को भी नहीं बताई है।   
ये भी पढ़ें
बेफिक्रे का बॉक्स ऑफिस पर छठा दिन