Salman Khan, Vivek Oberoi, Sultan, Great Grand Masti
Written By
सलमान से भिड़ रहे हैं विवेक ओबेरॉय... लेने के देने न पड़ जाए!
ऑनलाइन लीक होने के कारण ताबड़तोड़ एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' की रिलीज डेट 22 जुलाई से बदलकर 15 जुलाई कर दी गई। घबराहट इतनी है कि यह भी नहीं देखा गया कि 'सुल्तान' नामक फिल्म की इन दिनों धूम चल रही है और दर्शकों को 'सुल्तान' के अलावा कोई और फिल्म देखनी ही नहीं है। क्या सलमान नामक सुपरस्टार की फिल्म का मुकाबला विवेक ओबेरॉय की 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' कर पाएगी?
विवेक के अलावा रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी भी मस्ती करते नजर आएंगे, लेकिन ये तीनों मिल कर भी सलमान के पांच प्रतिशत नहीं हैं। जब मस्ती का तीसरा भाग सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा तब 'सुल्तान' दूसरे सप्ताह में प्रवेश करेगी। जाहिर सी बात है कि 'सुल्तान' का जोर कम होने वाला नहीं है, लिहाजा 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के पास ज्यादा अवसर नहीं है।
22 जुलाई को यदि ग्रेट ग्रैंड मस्ती रिलीज होती तो इसे ज्यादा स्क्रीन्स और शोज़ मिलते। 15 जुलाई को रिलीज होने के कारण कम स्क्रीन्स और शोज़ मिलेंगे। नुकसान तो होना ही है।
दरअसल ग्रेट ग्रैंड मस्ती को डैमेज कंट्रोल करने के लिए ताबड़तोड़ रिलीज किया जा रहा है ताकि यह फिल्म रिलीज के पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों के हाथ लगे उसके पहले ही सिनेमाघर में इसे प्रदर्शित कर दो, लेकिन इस निर्णय में कोई विशेष फायदा नजर नहीं आता। नुकसान तो हो गया है। बेहतर है 22 जुलाई को बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाए।
बॉलीवुड के ट्रेड विशेषज्ञ 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' को एक सप्ताह पहले लाकर सुल्तान से मुकाबला करने वाले निर्णय को 'आत्महत्या' बता रहे हैं। उनका कहना है कि इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म को एक सप्ताह पहले रिलीज करने का निर्णय बेतुका है। इसमें लॉजिक कम और घबराहट ज्यादा है।
विवेक क्या सलमान का मुकाबला कर पाएंगे? निर्णय आने में ज्यादा समय नहीं बचा है।