• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office, Salman Khan, Sultan, 6th day of sultan
Written By

Box Office : कैसा रहा सुल्तान का छठा दिन

सुल्तान
बॉक्स ऑफिस पर सुल्तान की दहाड़ जारी है। पांच दिन तक फिल्म के कलेक्शन तीस करोड़ रुपये के नीचे नहीं आए जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। सलमान खान की यह फिल्म रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड ध्वस्त करती जा रही है। 
फिल्म ने पहले दिन 36.54 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 37.32 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 31.67 करोड़ रुपये, चौथे दिन 36.62 करोड़ रुपये और पांचवे दिन 38.21 करोड़ रुपये का शानदार व्यवसाय किया। पांच दिन में यह फिल्म 180.36 करोड रुपये का व्यवसाय कर चुकी है। 

 
छठे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई है क्योंकि वीकेंड के बाद फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आना स्वाभाविक है। मल्टीप्लेक्स में फिल्म को लगातार दर्शक मिल रहे हैं, लेकिन सिंगल स्क्रीन में गिरावट थोड़ी ज्यादा है।

फिल्म ने छठे दिन 15.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। छ: दिन का कुल योग होता है 195.90 करोड़ रुपये। जब आप यह खबर पढ़ रहे हैं तब तक फिल्म दो सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। 
 
विदेश में फिल्म का प्रदर्शन बेहतरीन है और विदेश में भी यह फिल्म सौ करोड़ के पार निकल गई है। कुल मिलाकर सलमान की यह फिल्म बेहद पसंद की जा रही है और वर्ष की सबसे बड़ी हिट बन चुकी है।