• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Vivek Oberoi, Hindi Film
Written By

विवेक को सामने पाकर सलमान का मूड हुआ खराब

सलमान खान
सलमान एक स्टुडियो में काम से पहुंचे और उन्हें पता चला कि पास ही में उनके दोस्त रितेश देशमुख 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' की शूटिंग कर रहे हैं और वे सीधे रितेश की वैनिटी वैन में जा पहुंचे। उस समय रितेश अपने को-स्टार विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी के साथ लंच ले रहे थे। 
विवेक को सामने देख सलमान का मूड खराब हो गया और वे तुरंत वैनिटी वैन से नीचे उतर आए। यह देख रितेश और आफताब तुरंत सलमान की ओर भागे। उनसे गले मिले तब जाकर सलमान मुस्कुराए। 
 
गौरतलब है कि सलमान से ब्रेक अप के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और विवेक में नजदीकियां बढ़ गई थी। इससे सलमान खफा हो गए। विवेक ने मीडिया को बताया कि सलमान ने उन्हें 41 बार फोन कर धमकाया। तब से सलमान और विवेक में अनबन है। हालांकि सलमान से विवेक माफी मांग चुके हैं, लेकिन सलमान आसानी से कहां माफ मरते हैं।