शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Tiger Shroff, Sherkhan, Sohail Khan
Written By

सलमान की बजाय टाइगर श्रॉफ को लेकर ड्रीम प्रोजेक्ट बनाएंगे सोहेल

सलमान खान
सलमान खान को लेकर सोहेल खान ने 'शेरखान' नामक फिल्म वर्षों पहले प्लान की थी। यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था, लेकिन कुछ कारणों से सलमान इसमें काम नहीं कर पाए। कहा जाता है कि सलमान खान ने इस फिल्म में काम करना स्वीकार किया था, लेकिन जिस तरह से सोहेल खान इस फिल्म को बनाना चाहते थे, सलमान उससे संतुष्ट नहीं थे। इसी वजह से यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया, लेकिन सोहेल खान ने 'शेरखान' को बनाने का स्वप्न नहीं छोड़ा। 
 
हाल ही में कुछ दिनों से उनकी यह फिल्म एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। सोहेल खान अपने इस महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को अब सलमान खान के बिना ही बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस सिलसिले में उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ शुरुआती बातचीत की भी है। 
 

सोहेल खान ने बताया कि यह फिल्म टाइगर श्रॉफ के साथ शुरू हो सकती है। सलमान खान जब फिल्म से जुड़े थे, तब इसका निर्माण बजट बहुत ज्यादा था। अब इसे औसत बजट में ही बनाने की योजना है। यदि सोहेल खान की योजनाएं फलीभूत हुईं तो टाइगर श्राफ का खान कैंप में यह बड़ा मूव होगा।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
'बाहुबली' जैसी फिल्म शायद ही कर पाऊं