मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baahubali2, Nawazuddin Siddiqui
Written By

'बाहुबली' जैसी फिल्म शायद ही कर पाऊं

बाहुबली
बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि वह 'बाहुबली' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में शायद ही काम कर पाएं।
 
'बाहुबली' का सीक्वल 'बाहुबली-2' बॉक्स ऑफिस पर एक तूफान की तरह आई और कमाई के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाली इस फिल्म को फैन्स के अलावा बॉलीवुड स्टार्स की भी खूब तारीफ मिली। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने तो इस फिल्म जैसे किसी प्रोजेक्ट में काम करने को सपना ही बता डाला।
 
नवाजुद्दीन ने कहा, 'बाहुबली' एक महंगी फिल्म है और मुझे लगता है कि मैं शायद ही कभी इस तरह की फिल्म कर पाऊंगा। नवाजुद्दीन ने 'बाहुबली' की कास्ट की भी तारीफ की। तेलुगु में बनी इस फिल्म को तमिल, हिंदी, मलयालम सहित कई भाषाओं  में डब किया गया था।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
बाहुबली 2 की निगाह 2000 करोड़ रुपये के आंकड़े पर