• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Sultan, Bollywood, Hindi Film
Written By

जानिए सुल्तान साइन कर क्यों पछता रहे हैं सलमान खान?

सलमान खान
सलमान खान ने किसी भी फिल्म के लिए इतनी मेहनत नहीं की है जितनी वे 'सुल्तान' के लिए कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू होने में वक्त है और इस समय वे ट्रेनिंग के दौर से गुजर रहे हैं। सलमान का फिलहाल वजन 87 किलोग्राम है जिसे बढ़ाकर उन्हें 95 किलोग्राम तक ले जाना है। 
इसके अलावा रोजाना चार घंटे का ट्रेनिंग सेशन उनका होता है जिसे वे लॉर्नेल स्टोवल और उनकी टीम के साथ करते हैं। ये सलमान के लिए लॉस एंजिल्स से आए हैं और सलमान को कुश्ती और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग दे रहे हैं। 
 
सलमान का कहना है कि ट्रेनिंग बहुत कड़ी होती है और घुटनों, पीठ पैरों और कंधों में उनके दर्द होता रहता है। कई बार तो वे सोचते हैं कि 'सुल्तान' उन्होंने क्यों साइन कर ली है। पर वे हार मानने वालों में से नहीं हैं इसलिए पसीना बहाकर चुनौती का सामना कर रहे हैं।