बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Sooraj Barjatya, New Film
Written By

चार सुपरहिट फिल्म बनाने वाले निर्देशक के साथ सलमान खान करेंगे पांचवीं फिल्म

सलमान खान
यूं तो सलमान खान ने बॉलीवुड में 'बीवी हो तो ऐसी'  से कदम रखा था, लेकिन बतौर हीरो के रूप में उन्हें लांच करने का श्रेय जाता है सूरज बड़जात्या को। जिनकी फिल्म 'मैंने प्यार किया' से सलमान रातों-रात स्टार बन गए। 
 
सूरज और सलमान यहीं नहीं रूके। हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो भी उन्होंने साथ-साथ की और हर बार सफलता अर्जित की। हम आपके हैं कौन तो सलमान और सूरज के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई। 
 
शुरू के दस सालों में उन्होंने तीन फिल्में साथ बना डाली और इसके बाद 16 साल बाद साथ काम किया। खबर है कि दोनों के फिर साथ काम करने का योग फिर बन रहा है। 
 
बॉलीवुड के खबरचियों का कहना है कि सूरज के पास एक स्क्रिप्ट तैयार है जिसमें सलमान फिट बैठते हैं। सलमान भी सूरज के साथ काम करना चाहते हैं। 
 
फिलहाल तो सलमान भारत में व्यस्त हैं। इसके बाद किक 2 और दबंग 3 जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं। 2020 के पहले सूरज और सलमान की फिल्म शुरू नहीं हो सकती, लेकिन सलमान के रूचि लेने से उत्साहित सूरज तब तक अपनी स्क्रिप्ट को धार देते रहेंगे।