• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Sonam Kapoor, Prem Ratan Dhan Paayo
Written By

सलमान के साथ रोमांस करने में शर्म आती थी इस हीरोइन को

सलमान खान
सलमान खान के साथ रील लाइफ में रोमांस करने में इस हीरोइन को शर्म महसूस होती थी। रोमांटिक सीन के पहले वे नर्वस हो जाती थी। सलमान ने यह बात ताड़ ली। उन्होंने उस हीरोइन से लंबी बातचीत की जिससे उस हीरोइन ने राहत की सांस ली और फिर रोमांटिक सीन शूट किए। 
बात हो रही है सोनम कपूर की ‍और फिल्म का नाम है 'प्रेम रतन धन पायो'। सभी जानते हैं कि सोनम के डैड अनिल कपूर और सलमान अच्छे दोस्त हैं। इसलिए सलमान की सोनम बहुत इज्जत करती हैं। 
 
सोनम को जब 'प्रेम रतन धन पायो' के लिए साइन किया गया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन रोमांटिक सीन की शूटिंग में सोनम को पसीने छूट गए। 
गौरतलब है कि सोनम की पहली फिल्म 'सांवरिया' में भी सलमान थे, लेकिन सलमान और सोनम में रोमांटिक सीन नहीं के बराबर थे।