• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan sings the Love Song of the Year
Written By

फिर चढ़ा सलमान को यह शौक

सलमान खान
फिल्म 'किक' में 'हैंगओवर' गाकर तारीफ बटोर चुके सलमान खान एक बार फिर गायिकी में हाथ आजमा रहे हैं। इस बार अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म 'हीरो' का टाइटल सांग सलमान ने गाया है।  
जब सलमान ने गाना सुना तो उन्हें यह बहुत पसंद आया और उन्होंने इसे गाने की इच्छा जाहिर की। हाल ही में सलमान ने गाना रिकॉर्ड किया है। इस गाने में अपनी आवाज देने के अलावा, सलमान इसके वीडियो में भी नजर आएंगे। 
 
सुपरस्टार्स की दौड़ में आगे चल रहे सलमान का यह शौक देख गायकों में खलबली मच गई है। 
फिल्म हीरो के निर्माता सलमान खान और सुभाष घई हैं। निखिल आडवाणी ने फिल्म को निर्देशित किया है। फिल्म 11 सितम्बर को रिलीज होगी।