• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Shahrukh Khan, Bajrangi Bhaijaan, Happy New Year
Written By

ओपनिंग वीकेंड में शाहरुख का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए सलमान

सलमान खान
बजरंगी भाईजान ने ओपनिंग वीकेंड में 102.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और यह फिल्म ओपनिंग वीकेंड में बिजनेस के मामले में तीसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर शाहरुख खान अभिनीत 'हैप्पी न्यू ईयर' है जिसने आरंभिक तीन दिनों में 108.86 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया था। 
दूसरे नंबर पर आमिर खान की धूम 3 है जो 107.61 करोड़ रुपये अर्जित करने में सफल रही थी। तीसरे नंबर पर सलमान की 'बजरंगी भाईजान' है। सलमान की फिल्म शाहरुख की फिल्म से आगे निकल नहीं पाई। हां, सलमान की किसी भी फिल्म का यह पहले तीन दिन में सर्वाधिक कलेक्शन का रिकॉर्ड है। 
अब तक पांच फिल्में ही ओपनिंग वीकेंड में सौ करोड़ रुपये या इससे ज्यादा का कलेक्शन कर पाई है। चौथे नंबर पर 'चेन्नई एक्सप्रेस' (100.42 करोड़ रुपये) और पांचवे नंबर पर पर 'एक था टाइगर (100.16 करोड़ रुपये) है।