• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Shahrukh Khan
Written By
Last Modified: रविवार, 25 जून 2017 (00:34 IST)

शाहरुख के साथ फिल्म की योजना नहीं : सलमान

Salman Khan
सलमान खान और शाहरुख खान का फिर से साथ होना ट्यूबलाइट की सबसे बड़ी खबर थी। इस फिल्म में शाहरुख खान अतिथि भूमिका में नजर आए हैं, लेकिन दोनों अभिनेताओं की साथ में फिल्म करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।
 
शाहरुख खान के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सलमान ने कहा कि वे फिल्म में अतिथि की भूमिका में हैं। वे पूरी फिल्म में नहीं हैं। साथ में किसी फिल्म में काम करने की कोई योजना नहीं है। अगर आप लोग (मीडिया) कहते हैं तो हम लोग योजना बनाएंगे, वहीं सलमान को उम्मीद है कि उनके अच्छे दोस्त आमिर खान कबीर खान निर्देशित इस फिल्म को जरूर देखेंगे। आमिर फिलहाल 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग के लिए माल्टा में हैं। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
भारत और पुर्तगाल के बीच हुए 11 द्विपक्षीय समझौते