• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Rustom, Akshay Kumar, Mohenjo Daro, Hrithik Roshan
Written By

सलमान ने किया 'रुस्तम' का प्रचार... क्या बोले अक्षय कुमार

सलमान खान
12 अगस्त का दिन बॉलीवुड के लिए बहुत बड़ा है। इस दिन दो बड़ी फिल्में 'रुस्तम' और 'मोहेंजो दारो' एक साथ प्रदर्शित हो रही हैं। सभी को उत्सुकता है कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भारी पड़ेगी? प्रचार में दोनों फिल्मों के निर्माता जुटे हुए हैं। प्रचार में एक नया मोड़ तब आ गया जब अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' को लेकर सलमान ने अपने ट्वीटर पेज से एक वीडियो पोस्ट करते हुए फैंस से कहा कि वे 'रुस्तम' को थिएटर्स में देखें। 
 
इस बात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि रितिक रोशन से सलमान के संबंध अच्छे नहीं है इसीलिए वे अक्षय की फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। 
 
खैर बात कुछ भी हो, लेकिन अक्षय कुमार इससे बेहद खुश हैं। जब इस बारे में अक्षय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सलमान ने खुद रुस्तम को प्रमोट करने का फैसला लिया। उन्हें किसी ने नहीं कहा। अक्षय के मुताबिक यह फिल्म इंडस्ट्री की एकता को दिखाता है। 
 
अक्षय कहते हैं कि बॉलीवुड में हर वर्ष करीब 180 फिल्मों का निर्माण होता है। यहां सभी के लिए बहुत काम है क्योंकि हीरो/हीरोइन बहुत कम हैं। हम किसी घुड़दौड़ का हिस्सा नहीं है जो एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ करे। 
ये भी पढ़ें
सलमान-कैटरीना... चार वर्ष साथ करेंगे काम