• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Rajkumar Santoshi, Andaz Apna Apna
Written By

सलमान-संतोषी मिले, अंदाज अपना अपना 2 की चर्चा!

सलमान खान
पिछले दिनों 'घायल', 'घातक', 'दामिनी', 'अंदाज अपना अपना' जैसी फिल्म निर्देशित करने वाले राजकुमार संतोषी को सलमान खान के ऑफिस में जाते देखा गया। दोनों ने काफी देर तक बातचीत की। इसको लेकर चर्चाएं चल पड़ीं कि संतोषी 'अंदाज अपना अपना' का सीक्वल बनाना चाहते हैं और इसी सि‍लसिले में वे सलमान खान से मिले हैं। हालांकि अंदाज अपना अपना के निर्माता कोई और हैं, लेकिन खबर फैल गई कि सलमान के सहारे संतोषी इस फिल्म का सीक्वल शुरू करना चाहते हैं। 
बात आगे बढ़े इसके पहले ही सलमान खान फिल्म्स के सीओओ अमर बुटाला ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने इस बात को आधारहीन बताया और आश्चर्य व्यक्त किया कि सलमान-संतोषी की मुलाकात के कई अर्थ लोगों ने अपने अनुसार निकाल लिए। 
 
अमर के मुताबिक यह एक दोस्ताना मुलाकात थी। दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि संतोषी जल्दी ही सलमान के बैनर के लिए एक फिल्म निर्देशित करेंगे।