मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Race 3, Rating
Written By

दुनिया की सबसे घटिया फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई रेस 3

सलमान खान
सलमान खान की रेस 3 के पीछे फिल्म क्रिटिक्स तो क्या आम दर्शक भी हाथ धो कर पीछे पड़ गया। जहां क्रिटिक्स ने फिल्म को बहुत कम रेटिंग दी वहीं लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म का जम कर मजाक बनाया। बुराई की, सलमान को सलाह दी कि ऐसी फिल्म ना करें और जोक्स भी बना डाले। 
 
आईएमडीबी की सबसे कम रेटेड फिल्मों में भी रेस 3 शामिल हो गई है। सबसे कम रेट यानी कि घटिया फिल्म। आईएमडीबी की सबसे कम रेटेड फिल्मों की सौ फिल्मों की बात की जाए तो इसमें रेस 3 सहित सात फिल्में शामिल हैं। 
 
सबसे कम रेटेड फिल्म पाने वाली भारतीय फिल्म है 'रामगोपाल वर्मा की आग'। इसे अठारहवां स्थान मिला है। 26वें नंबर पर हिम्मतवाला है। 30वें नंबर पर हमशकल्स, 53वें पर क्या कूल हैं हम, 79वें नंबर पर रेस 3, 80वें नंबर पर तीस मार खान और 91वें नंबर पर द्रोण हैं।  
 
रेस 3 वाले इस बात का संतोष कर सकते हैं कि रेस 3 से भी ज्यादा घटिया 78 और फिल्में तथा चार भारतीय फिल्में हैं। 
 
सलमान खान की फिल्में आमतौर पर रिकॉर्ड बनाती हैं, लेकिन ये तो अजीब रिकॉर्ड ही बना डाला। 
ये भी पढ़ें
'कयामत की रात' या 'कयामत करिश्मा', सेट पर बारिश के मज़े ले रही हैं करिश्मा तन्ना