• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Katrina Kaif, Tiger Zinda Hai
Written By

सलमान और कैटरीना क्यों जा रहे हैं ऑस्ट्रिया?

सलमान और कैटरीना क्यों जा रहे हैं ऑस्ट्रिया? - Salman Khan, Katrina Kaif, Tiger Zinda Hai
सलमान खान और कैटरीना कैफ ऑस्ट्रिया जा रहे हैं। वे वहां पर 15 मार्च से 'एक था टाइगर' के सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग शुरू करेंगे। इस देश में पहले शेड्यूल के अनुसार शूटिंग की जाएगी। अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित यह फिल्म इसी वर्ष के अंत तक प्रदर्शित होगी। 
 
एक था टाइगर 2012 में प्रदर्शित होकर सुपरहिट रही थी। कबीर खान ने इसका निर्देशन किया था। फिल्म में सलमान भारतीय जासूस और कैटरीना पाकिस्तानी एजेंट बनी थीं। दोनों में इश्क हो जाता है। 'टाइगर जिंदा है' भी राजनीति के इर्दगिर्द घूमेगी। इस बार कबीर के बजाय अली अब्बास ज़फर ने निर्देशन की बागडोर संभाली है जिन्होंने सलमान के साथ 'सुल्तान' बनाई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। 
'टाइगर जिंदा है' को लेकर कैटरीना काफी उत्साहित हैं। उनका करियर कुछ खास नहीं चल रहा है। सलमान के कहने पर उन्हें इस फिल्म में लिया गया है। कैटरीना को उम्मीद है कि उनका करियर फिर से पटरी पर इस फिल्म के जरिये लौट आएगा क्योंकि सलमान की फिल्म के असफल होने के अवसर बहुत कम है। 
ये भी पढ़ें
द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट में नजर आएंगी प्रियंका