सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Jacqueline Fernandez, Kick 2, Disha Patani
Written By

किक 2 में ये दो होंगी सलमान खान की हीरोइन!

सलमान खान
किक का सीक्वल किक 2 के नाम से बनाने की बात बहुत पहले हो चुकी है। चूंकि सलमान भारत और दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं इसलिए यह फिल्म अब तक शुरू नहीं हो पाई है। 
 
फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि इस वर्ष के अंत से सलमान 'किक 2' की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। फिलहाल निर्माता साजिद नाडियाडवाला फिल्म की तैयारियों में व्यस्त हैं। 


 
स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिया ही जा रहा है साथ में फिल्म की स्टार कास्ट पर भी विचार चल रहा है। सलमान खान तो तय हैं, लेकिन हीरोइन कौन होगी यह तय नहीं है। 
 
सूत्रों का कहना है किक 2 में दो हीरोइन होंगी। साजिद नाडियाडवाला के जैकलीन फर्नांडीस से बेहतरीन संबंध है इसलिए वे चाहते हैं कि एक हीरोइन के रूप में जैकलीन हों। 


 
दूसरी हीरोइन के रूप में दिशा पाटनी का नाम लिया जा रहा है। सलमान के साथ दिशा 'भारत' नामक फिल्म कर रही है और दिशा से सलमान खासे प्रभावित हैं। उन्होंने ही दिशा के नाम की सिफारिश की है। 
 
आने वाले दिनों में सलमान की हीरोइनों के नाम की घोषणा हो सकती है। 
ये भी पढ़ें
Box Office पर वरुण-आलिया की फिल्म कलंक की कैसी है शुरुआत?