गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. New posters of hindi film Bharat, Saand ki Aankh and India Most wanted
Written By

सलमान की भारत, सांड की आंख और इंडियाज़ मोस्ट वांटेड के पोस्टर्स हुए रिलीज

सलमान की भारत, सांड की आंख और इंडियाज़ मोस्ट वांटेड के पोस्टर्स हुए रिलीज - New posters of hindi film Bharat, Saand ki Aankh and India Most wanted
ईद पर सलमान खान की फिल्म 'भारत' रिलीज होने वाली है और फिल्म का प्रचार शुरू हो गया है। सबसे पहले जो पोस्टर रिलीज हुआ उसमें सलमान दाढ़ी में दिखाई दे रहे हैं। कुछ बाल सफेद हो गए हैं और सलमान उम्रदराज नजर आ रहे हैं। इसके बाद एक और पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें सलमान युवा नजर आ रहे हैं।

साथ ही 1964 भी लिखा हुआ है जो कि दर्शाता है कि यह सलमान का लुक फिल्म में 1964 का है। भारत एक ऐसी फिल्म है जिसमें किरदार की उम्र के साथ देश में हुई प्रमुख घटनाओं को दिखाया जाएगा। 
सांड की आंख का निर्माण अनुराग कश्यप कर रहे हैं। इस फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडणेकर लीड रोल में हैं। जो पोस्टर्स रिलीज हुए हैं उसमें दोनों हाथ में बंदूक लिए हुए है और 60 साल से ज्यादा उनकी उम्र है। यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। 
 

इसके साथ ही अर्जुन कपूर की फिल्म 'इंडियाज़ मोस्ट वांटेड' का पोस्टर भी रिलीज हो गया है। यह फिल्म 24 मई को रिलीज होगी। इसे राजकुमार गुप्ता ने निर्देशित किया है। अर्जुन के लिए इस फिल्म की सफलता अहम इसलिए है क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में असफल रही हैं। 
ये भी पढ़ें
वाकई मजा आएगा यह चुटकुला पढ़कर : आदमी इन बातों से होता है खुश