• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Irfan Khan
Written By

इरफान खान को लेकर फिल्म बनाएंगे सलमान खान

सलमान खान
सलमान खान संजीदा अभिनय के लिए मशहूर इरफान खान को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म हिंदी के साथ ही अंग्रेजी में भी बनाई जाएगी।
यह फिल्म 'कोमागाटा मारू' के किस्से पर आधारित होगी । 'कोमागाटा मारू' एक जापानी जहाज था, जिसमें 340 सिख, 24 मुसलमान, 12 हिन्दुओं ने ब्रिटिश राज के दौरान 1914 में छिप कर कनाडा जाने की कोशिश की थी। इनमें से सिर्फ 24 लोगों को कनाडा में आने की इजाजत मिली थी और शेष को भारत भेज दिया गया था। 
 
सलमान इस फिल्म में काम नही करेंगे। वह सिर्फ निर्माता के तौर पर रहेंगे।(वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
देखिए... 'माही वे' में ज़रीन का हॉट एंड सेक्सी अंदाज