• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. देखिए... 'माही वे' में ज़रीन का हॉट एंड सेक्सी अंदाज
Written By

देखिए... 'माही वे' में ज़रीन का हॉट एंड सेक्सी अंदाज

Zareen Khan
हेट स्टोरी 2 और हेट स्टोरी 3 की सफलता के बाद टी-सीरिज और निर्देशक विशाल पंड्या अपनी अगली थ्रिलर फिल्म 'वजह तुम हो' लेकर आ रहे हैं जिसका ट्रेलर इन दिनों चर्चा में है। इस फिल्म का नया गाना 'माही वे' रिलीज किया गया है जिसमें ज़रीन खान बेहद हॉट और सेक्सी नजर आ रही हैं। 
कांटे (2002) फिल्म के इस हिट गीत का फिर से रिक्रिएशन किया गया है। इस गाने को नेहा कक्कड़ ने गाया है और गौरव रोशिन ने कम्पोज किया है। वजय तुम हो में सना खान, शरमन जोशी, गुरमीत चौधरी और रजनीश दुग्गल ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म दो दिसम्बर को प्रदर्शित होगी। 
 
ये भी पढ़ें
आमिर खान देंगे गीता फोगट को उनका शादी का जोड़ा