सेक्स और शादी को लेकर क्या बोले सलमान
मौका था सलमान खान द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'फ्रीकी अली' के ट्रेलर रिलीज का। सोहेल खान ने यह फिल्म बनाई है और भाई की हौंसला अफजाई के लिए सलमान भी मौजूद थे। सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हुआ। सलमान चाहते थे कि बात फिल्म की हो। क्या कहानी है? क्यों बनाई है? नवाजुद्दीन को क्यों लिया है? ऐसे सवाल की आशा में सलमान थे, लेकिन कुछ ऐसे सवाल हैं जो कभी उनका पीछा नहीं छोड़ते।
दाग दिया प्रश्न सलमान की शादी को लेकर। चिढ़ गए सलमान। बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपने आपको संभाला, लेकिन ऐसा जवाब दे डाला कि चुप्पी छा गई। सलमान ने कहा कि मेरी जिंदगी में सेक्स और शादी अभी नहीं हुई है। इसके बाद कोई ऐसा प्रश्न नहीं पूछा गया।