मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan disha patani film radhe news song zoom zoom out
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 मई 2021 (14:28 IST)

Radhe का नया गाना 'जूम जूम' हुआ रिलीज, दिखी Salman Khan और Disha Patani की खूबसूरत केमिस्ट्री

Salman Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर और 3 गाने रिलीज हो चुके हैं। अब फिल्म का नया गाना 'जूम जूम' रिलीज हो गया है। 

 
'जूम जूम' गाने में सलमान खान और दिशा पाटनी काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं। गाने का पिक्चराइजेशन बाकी के तीनों गानों से बिल्कुल अलग है और फ्रेश नजर आता है। सलमान खान हमेशा की तरह डेशिंग नजर आ रहे हैं जबकि दिशा पाटनी सुपर ग्लैमरस नजर आ रही हैं। 
 
यह ऑन-स्क्रीन जोड़ी हाल ही में 'सीटी मार' जैसे ब्लॉकबस्टर हिट के साथ सभी के दिलों पर राज कर रही है। और अब, वे एक बार फिर 'झूम झूम' के साथ चार्ट पर छा जाने के लिए तैयार हैं। 'जूम जूम' एक रोमांटिक डांस नंबर है, जिसमें मस्ती की भरमार है। 
 
डांस नंबर को सुरम्य और खूबसूरत एम्बी वैली में शूट किया गया है। गाने का संगीत साजिद-वाजिद ने कंपोज़ किया है और लिरिक्स कुणाल वर्मा द्वारा लिखित हैं। ऐश किंग और इयूलिया वंतूर ने इसे अपनी आवाज़ दी है और सीजर गोंसाल्विस ने इसे कोरियोग्राफ किया है।
 
सलमान खान के साथ फिल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे। 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
कोरोना काल में मदद के लिए आगे आए Amitabh Bachchan, दान दिए 2 करोड़ रुपए