चीन जाकर 'सुल्तान' सलमान मचाएंगे धमाल
सलमान खान 'सुल्तान' की शूटिंग के लिए चीन जाएंगे। मार्च 2015 में संभवत: वहां शूटिंग होगी। कहानी के मुताबिक सलमान को 2010 के एशियन गेम्स में हिस्सा लेते हुए दिखाया जाएगा इसके लिए वे चीन यात्रा करेंगे। 2010 के यह खेल स्पर्धा चीन में ही हुई थी।
गौरतलब है कि फिल्म में सलमान एक पहलवान की भूमिका में है। फिल्म का कुछ हिस्सा नई दिल्ली स्थित इनडोर स्टेडियम में भी फिल्माया जाएगा। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म 'सुल्तान' अगले वर्ष ईद पर रिलीज होगी।