शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khan, Birthday Celebration, Antim, Aayush Sharma, Mahesh Manjrekar
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 दिसंबर 2020 (06:36 IST)

सलमान खान इस बार नहीं मनाएंगे बर्थडे, करेंगे शूटिंग

सलमान खान इस बार नहीं मनाएंगे बर्थडे, करेंगे शूटिंग - Salman Khan, Birthday Celebration, Antim, Aayush Sharma, Mahesh Manjrekar
सलमान खान के जन्मदिन को मनाने की शुरुआत क्रिसमस से ही हो जाती है और जश्न नए साल तक चलता रहता है। आठ से दस दिन तक सलमान के नजदीकी दोस्त उनके फॉर्महाउस पर ही बिताते हैं और सब के साथ सलमान खुशियां बांटते हैं, लेकिन इस बार सलमान जन्मदिन नहीं मना रहे हैं। 
 
वे इस बार अपने फॉर्महाउस नहीं जाएंगे तो पार्टी का सवाल ही नहीं उठता। महामारी फैली हुई और ऐसे माहौल में भला कौन पार्टी कर सकता है। लोगों के मेलजोल से खतरा कई गुना बढ़ जाता है तो जरूरी है कि एक साल खुद कर काबू कर जश्न से दूर रहा जाए। 
 
सलमान बर्थडे वाले दिन यानी 27 दिसम्बर को भी शूटिंग करेंगे। वे अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ 'अंतिम' फिल्म कर रहे हैं और उस दिन भी इसी फिल्म की शूटिंग करेंगे। 
 
संभव है कि सेट पर हल्का-फुल्का जश्न हो जाए क्योंकि 'अंतिम' को महेश मांजरेकर निर्देशित कर रहे हैं जो सलमान के खास दोस्तों में शामिल हैं। 
ये भी पढ़ें
सलमान की किक 2 या टाइगर 3 से टकराएगी अजय देवगन की फिल्म