रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Salman Khan, Kick 2, Tiger 3, Ajay Devgn, MayDay
Written By

सलमान की किक 2 या टाइगर 3 से टकराएगी अजय देवगन की फिल्म

सलमान की किक 2 या टाइगर 3 से टकराएगी अजय देवगन की फिल्म | Salman Khan, Kick 2, Tiger 3, Ajay Devgn, MayDay
रिलीज डेट को लेकर इतनी मारामारी है कि फिल्म बनने के पहले ही रिलीज डेट अनाउंस कर दी जाती है कि फलां तारीख को हमारी फिल्म आएगी। पहले बॉलीवुड में एक-दो महीने पहले रिलीज डेट अनाउंस की जाती थी, लेकिन अब तो दो-तीन साल पहले ही ऐलान कर दिया जाता है। 
 
अजय देवगन ने सिर्फ 'मेडे' नामक फिल्म को बनाने की घोषणा की है। शूटिंग बस शुरू ही होने वाली है, लेकिन उन्होंने रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। ईद 2022 वाले सप्ताह में 29 अप्रैल को वे यह फिल्म रिलीज करेंगे। यह फिल्म इसलिए भी खास है कि डायरेक्टर का हैट भी अजय ने पहन रखा है और अमिताभ बच्चन जैसा दिग्गज कलाकार भी फिल्म में हैं। 


 
फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट से ज्यादा ध्यान रिलीज डेट ने खींचा है। ईद पर सलमान खान ने एकाधिकार जमा रखा है। बरसों से वे अपनी फिल्में ईद पर लाते आए हैं और फैंस को तोहफा देते आए हैं। अब तो बिना सलमान की फिल्म के ईद फीकी लगती है। 


 
अजय ने ईद पर फिल्म को रिलीज करने की घोषणा के साथ ही सलमान को चुनौती दे डाली है। अभी यह बात तय नहीं है कि सलमान की कौन सी फिल्म ईद पर रिलीज होगी इसलिए अजय ने पहले से ही मैदान लपकने की कोशिश की है, लेकिन यह बात तो तय है कि सलमान की कोई ना कोई सी फिल्म तो ईद पर रिलीज ही होगी। यानी सीधे-सीधे अजय और सलमान की फिल्मों में टक्कर होगी और घर्षण की चिंगारी जरूर निकलेगी। 
 
सलमान की किक 2 या टाइगर सीरिज की तीसरी फिल्म ईद पर आ सकती है। संभावना किक 2 की ज्यादा है। भले ही कोई सी भी फिल्म आए, लेकिन टक्कर तो होकर रहेगी, बशर्ते अजय मैदान ना छोड़े। 
ये भी पढ़ें
त्रिधा चौधरी के साथ बॉबी देओल के इंटीमेट सीन देखकर ऐसा था पिता धर्मेंद्र का रिएक्शन