सलमान ने 'बजरंगी भाईजान' में गलत पढ़ी हनुमान चालीसा!
बजरंगी भाईजान के ट्रेलर में सलमान खान ने हनुमान चालीसा पढ़ी है। उसी को लेकर विवाद शुरू हो गया है।
दरअसल सलमान ने बोला है 'संकट हरे मिटे सब पीड़ा' जबकि तुलसीदास की लाइन है 'संकट कटे मिटै सब पीरा'। हालांकि शब्द बदलने से अर्थ में खास बदलाव नहीं होता है, लेकिन इस बात को लेकर विवाद छिड़ गया है। फिल्म के रिलीज होने में अभी देर है। शायद गलती सुधार ली जाए।