सलमान-आलिया-वरुण मिल कर मचाएंगे धमाल
फिल्म पुरस्कारों का मौसम अभी खत्म नहीं हुआ है। ज़ी सिने अवॉर्ड्स अभी बाकी हैं। बी-टाउन के कई सितारे इस पुरस्कार समारोह में ब्लॉकबस्टर एक्ट की प्लानिंग कर रहे हैं। खबर है कि बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान, वरुण धवन और युवाओं में लोकप्रिय आलिया भट्ट मिल कर इस समारोह में धमाल मचाने वाले हैं। वरुण और आलिया सोलो एक्ट भी करेंगे। इन तीनों सितारों के अलावा भी बॉलीवुड के कई दिग्गज ज़ी सिने अवॉर्ड्स की शान बढ़ाने वाले हैं।