शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sagarika suman claims actors and actress charges crores for adult films
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 अगस्त 2021 (16:38 IST)

अश्लील फिल्मों से राज कुंद्रा ही नहीं एक्ट्रेस भी कमाती थीं करोड़ों रुपए!

अश्लील फिल्मों से राज कुंद्रा ही नहीं एक्ट्रेस भी कमाती थीं करोड़ों रुपए! - sagarika suman claims actors and actress charges crores for adult films
अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें एप पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पुलिस लगातार उनके खिलाफ सबुत जुटाने में लगी हुई है। राज कुंद्रा से लेकर इस केस में गिरफ्तार सभी लोगों के बैंक अकाउंटस की जांच भी की जा रही है। 

 
पुलिस का दावा है कि राज कुंद्रा ने अश्लील फिल्मों से करोड़ों रुपए की कमाई की है। वहीं अब मॉडल और एक्ट्रेस सागरिका शोना सुमन ने खुलासा किया है कि इन फिल्मों से न सिर्फ राज कुंद्रा ने बल्कि एक्टर और एक्ट्रेस ने भी करोड़ों रुपए कमाए है। सागरिका शोना सुमन को क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए समन भी जारी किया है।
 
खबरों के अनुसार सागरिका ने दावा किया कि जिस एक्ट्रेस को हाल ही में पुलिस ने कोलकाता में गिरफ्तार किया है वो हर महीने इन फिल्मों से 30-35 लाख रुपए कमा रही थीं। सागरिका ने कहा कि पोर्न वीडियो से लेकर ऑनलाइन स्ट्रीम होने वाले शोज और वीडियो क्लिप्स के जरिए उस एक्ट्रेस ने एक साल में 5 करोड़ रुपए तक की कमाई की है।
 
सागरिका कहा कि, कई एक्ट्रेस इन अश्लील फिल्मों के जरिए लाखों रुपए कमाती थीं। इन सभी की कमाई सालाना 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपए की थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि 'हॉटशॉट्स' एप के असली मालिक राज कुंद्रा है। 
 
सागरिका ने कहा कि लॉकडाउन में जब सबका कारोबार बंद था उसके बाद भी पोर्न फिल्मों का बाजार खूब तरक्की कर रहा था। मड आईलैड में बंगले के इन फिल्मों की शूटिंग होती थी। एक वीडियो को शूट करने में 6 घंटे का वक्त लगता था। इस शूटिंग के दौरान सेक्स सीन भी फिल्माए जाते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
बेल बॉटम : इंदिरा गांधी के किरदार के लिए लारा दत्ता ने तुरंत भर दी थी हामी, मेकअप करने में लगता था इतना समय